'गांधी हमारे जीवन में' कार्यक्रम आयोजित

Miscellaneous

गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा गांधी दर्शन राजघाट में आज 20 अप्रैल को ‘गांधी हमारे जीवन में’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से 500 से अधिक लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजन श्री विकेश सेठी ने किया. समिति के निदेशक श्री दीपंकर श्री ज्ञान ने अतिथियों का आभार प्रकट किया.
इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए श्री विजय गोयल ने कहा कि गांधी जी ने पूरे देश को जोड़कर रखा. उन्होंने कहा कि गांधी ने अपनी आत्मकथा सत्य के प्रयोग में उन्होंने अपने जीवन को खोलकर रखा. गांधी को जानने के लिए आप यह पुस्तक अवश्य पढ़ें. गांधी ने सारा जीवन अन्याय के विरुद्ध लडाई लड़ी. गांधी जब साउथ अफ्रीका से भारत आए, तो वे सबसे पहले चम्पारण पंहुचे और वहां से पूरे देश में छा गये. आज हमारा जीवन छोटी छोटी बातों में बीत रहा है, जबकि गांधी बड़ी बड़ी बातें करते थे. हमें भी बड़ी सोच रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सच्चे मायनों में गांधी को जीते हैं. गांधी के स्वच्छता अभियान को उन्होंने आगे बढाया.
उन्होंने कहा कि गांधी स्मृति और गांधी दर्शन परिसर में अनेक विश्व स्तरीय म्यूजियम हैं. जहाँ आप सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन परिवार सहित आकर गांधी से संबंधित दुर्लभ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
श्री विकेश सेठी ने कहा कि गांधी जी ने स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु अनेक अविस्मरणीय कार्य किये. हमें उनका योगदान याद रखकर उनके जीवन का अनुसरण करना चाहिए.
कार्यक्रम में मीना नेगी के संयोजन में पंजाबी लोकनृत्य, गरबा, राजस्थानी लोक नृत्य व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. खचाखच भरे आडिटोरियम में देर शाम तक लोगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाया. कार्यक्रम के बाद लोगों ने गांधी दर्शन के संग्रहालयों का भी अवलोकन किया.इस अवसर पर समिति के प्रशासनिक अधिकारी श्री अजय कुमार झा, श्री सतपाल भाटिया, श्री प्रवीण जैन, श्री अशोक शर्मा, श्री मनोज कुरेजा, श्रीमती आशा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.