वासुदैव कुटुम्भक्म चिल्ड्रेन सोशल कांक्लेव ट्रॉफी का परिणाम

1. दिल्ली के 68 स्कूलों के 500 बच्चे राजघाट के समीप गांधी दर्शन में चिल्ड्रेंस सोशल कॉन्नक्लेव में भाग लिया - विजय गोयल
2. दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम ने वासुदैव कुटुम्भक्म चिल्ड्रेन सोशल कांक्लेव ट्रॉफी जीती
3. हमारा उद्देश्य वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ एकता और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है - गोयल
4. चिल्ड्रेन्स सोशल कॉन्क्लेव के माध्यम से हम बच्चों के बीच गांधीवादी रचनात्मक कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे - विजय गोयल

नई दिल्ली, 5 मई, 2023

स्कूली बच्चों को भारत की G20 अध्यक्षता के महत्व को समझाने और इस उपलब्धि को उत्सव के रूप में मना ने के लिए, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति और एक्शन कमिटी ऑफ़ अनएडेड रिकॉगनाइज़ेड प्राइवेट स्कूल्ज की कार्य समिति द्वारा 6 मई, 2023 को चिल्ड्रन सोशल कांक्लेव का आयोजन राजघाट स्थित गांधी दर्शन परिसर में किया गया है I इस कार्यक्रम में दिल्ली और एनसीआर के लगभग 68 स्कूलों के 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्या भारती स्कूल रोहिणी ने दूसरा स्थान, और तीसरे स्थान पर आधारशिला विद्यापीठ एवं श्री राम शिक्षा मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहे। इसके अतिरिक्त तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए गये।

विजय गोयल ने कहा कि कांक्लेव का उद्देश्य बच्चों में एकता और परस्पर जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देना है. यह बच्चों को पर्यावरण, शांति और सामाजिक न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीखने, और एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए एक मंच में लाने का प्रयास है।

गोयल ने कहा कि हमने G-20 की विषय 'वसुधैव कुटुंबकम' को चुना है, क्योंकि यह इस विचार को बताता है कि संस्कृति, भाषा और धर्म में अंतर के बावजूद, हम सभी मानवता, सुरक्षा और आपसी देखभाल की जिम्मेदारी से जुड़े हुए हैं।

गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रतिभागियों को पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक न्याय और शांति निर्माण के क्षेत्र में विशेषज्ञों से सीखने और अन्य बच्चों के साथ सार्थक संवाद करने का अवसर भी मिलेगा, और महात्मा गांधी के मूल्य जैसे अहिंसा, करुणा और रचनात्मक सामाजीक कर्त्तव्य पर चलने का प्रेरणा भी मिलेगा I

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के बारे में बोलते हुए, विजय गोयल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-20 देशों के अध्यक्ष है और वे गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के भी अध्यक्ष हैंI गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री पर्यावरण के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अनेक कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बच्चों और युवाओं को बेहतर, स्वच्छ और हरित भविष्य के लिए जागरूक, प्रोत्साहित और प्रेरित करते हैं, और गांधी दर्शन में हम बच्चों को इन कार्यक्रमों के ज़र्यिए प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉक्टर महेश शर्मा, डॉक्टर संजय कुमार, श्रीमती इंदिरा गणेश, श्रीमती लालिमा अनेजा डैंग, श्रीमती अमिता जोशी एवं डॉक्टर रमा नेगी ने क़रीब आँठ घंटे चले इस प्रतियोगिता को दिशा प्रदान की।